18 दिसंबर 2015

यूपी करेगा पर्यावरण की रक्षा, पॉलिथीन बैग पर लगाया बैन

लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में पॉलिथीन या प्लास्टिक बैग के प्रयोग  पर बैन लगा दिया  है। यदि  दुकानदार ग्राहक को प्लास्टिक की पॉलिथीन में सामान देता है तो  कानून के तहत उसे 6 महीने की सजा और 5 लाख तक जुर्माना भरना पड़ सकता है । कोर्ट  ने  प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने की 31 दिसंबर आखिरी तारीख दी है। सिर्फ दिल्ली में ही प्लास्टिक बैग पर बैन है। इसके अतरिक्त  कई अन्य  राज्यों में भी  इसे बैन करने की मांग की जा रही हैं, क्योंकि पर्यावरण रक्षा के लिए पॉलिथीन पर रोक लगाना बहुत आवश्यक है ।