27 दिसंबर 2015

एनआरआई दिवस : प्रवासी भारतीय कुछ गांवों को ले सकते हैं गोदी

आगरा: एनआरआई दिवस पर प्रवासी भारतीय कुछ  गांवों को विकास के लिए  गोदी ले सकते हैं । जनवरी के शुरू में उत्तर प्रदेश की पहली एनआरआई दिवस के लिए आने वाले एनआरआई मेहमान आगरा और दूसरे जिलों के कुछ खास गावों के  विकास  की जिम्मेदारी ले सकते हैं ।

 आगरा और अन्य जिलों से उन गांवों, जो पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बन सकते हैं, जहाँ  सड़क संपर्क है और वहां की  साफ-सफाई और स्वच्छता के मुद्दों के बारे में पता करते हुए उन्हें  शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है ।

अतीत में दो अमेरिकी राष्ट्रपतियों  ने  आगरा जिले के दो  गांवों, बिल क्लिंटन ने  2000 में बरारा और 1959 में राष्ट्रपति  आइजनहावर ने लरामदा गॉव को  विकास के लिए गोदी लिया था।  

एनआरआई दिवस 04-06 जनवरी तक ताज नगरी  के एक होटल में आयोजित किया जा रहा है।  25 देशों से  करीब 150 आगंतुकों के  भाग लेने की उम्मीद है ।