12 दिसंबर 2015

गुजरात उदय स्कीम में शामिल होने वाला दसवां राज्य बना

उदय (उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना) स्कीम में शामिल होने वाले राज्यों की संख्या दहाई अंक में पहुंच गई है। बिजली, कोयला और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन 24x7 की दृष्टि को पूरा करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
गुजरात सरकार की ओर से बिजली मंत्रालय को उदय में शामिल होने की सूचना दी गई है। गोयल ने गुजरात के उदय स्कीम में शामिल होने वाले 10वें राज्य बनने पर मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को बधाई दी है। आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब और राजस्थान पहले ही उदय स्कीम में शामिल हो चुके हैं।ज्यादा से ज्यादा राज्यों को उदय स्कीम में शामिल होने पर विश्वास जताते हुए श्री गोयल ने अपने ट्वीट में कहा, सभी राज्यों ने उदय में शामिल होने में बेहद दिलचस्पी दिखाई है और वे आंतरिक अनुमति लेने के विभन्न चरणों में हैं। हमें विश्वास है कि सभी राज्य उदय में शामिल होंगे और एक उज्जवल भारत का निर्माण करेंगे।