6 दिसंबर 2015

जर्मन भी सैनिक और टॉर्नेडो फाइटर जंग में सीरिया भेजेगा

अमेरिकी ,फ्रांस , रूस और ब्रिटेन के बाद   1200 जर्मन सैनिक, टॉर्नेडो फाइटर ले कर जंग में उतर रहे है।  सैन्य विशेषज्ञ का कहना है  कि  इससे खास परिणाम नहीं नीलेंगे. यदि  आतंकी संगठन के सभी तार काट भी दिए जाएं,तब भी इस  इलाके में शांति स्थापित की जा सकेगी इसकी क्या गारंटी  है. इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ने के लिए जर्मन सैनिक भेजने से  की जर्मन पर इस्लामिक स्टेट के हमलों का खतरा बढ़ सकता है।