17 दिसंबर 2015

पर्यावरण समस्या से निबटने के लिए सख्ती जरूरी

भारत में राजधानी दिल्‍ली की हवा में घुली घुटन की समस्‍या जब गले से उपर निकलने लगी तब जाकर सरकारें जागीं है. जागने पर भी सिर्फ तुगलकी फरमान जारी कर प्रदूषण की समस्‍या से निपटने के उपाय किए जा रहे हैं.
इनमें कारों के नंबर की सम विषम संख्‍या के आधार पर कार चलाने के दिन तय कर देने से लेकर अब डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने तक तमाम फैसले शामिल है. हालांकि अब तक सिर्फ बढ़ते प्रदूषण का अनुभव बताता है कि ये फैसले कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. मतलब साफ है कि सरकारें और यहां तक कि अदालत भी समस्‍या की जद तक पहुंच पाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं...www.dw.com/hi/a-18921605 © DW