15 दिसंबर 2015

क्यों हमेशा गरीबों पर ही चलते हैं बुलडोजर?

शनिवार को दिल्ली की शकूर बस्ती में जो कुछ हुआ, उससे वे सब बातें एक बार फिर से उजागर हो गईं जिनके कारण भारत दुनिया भर में बदनाम है. इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है.
यूं तो भारत एक लोकतंत्र है जिसमें हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन हकीकत यह है कि गरीब और अमीर के बीच हर तरह की खाई मौजूद है और वह बढ़ती जा रही है. यह खाई एक ओर जीवनस्तर की है तो दूसरी ओर बुनियादी अधिकारों और सरकारी रवैये की. जहां सरकार, नौकरशाही और न्यायपालिका अमीर के प्रति पक्षपात प्रदर्शित करती नजर आती है, वहीं गरीब के प्रति उसका रवैया उपेक्षा बल्कि नफरत से भरा है. गरीबों का उत्पीड़न करने में सरकारी एजेंसियां सबसे आगे रहती हैं जबकि उनका संवैधानिक दायित्व उसे संरक्षण देने का है.....http://dw.com/p/1HN41 © DW