15 दिसंबर 2015

ई-पर्यटक वीसा सुविधा से विदेशी पर्यटकों को मिला सुकून

ई-पर्यटक वीसा  योजना में नवंबर के दौरान 2713 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई

ई-पर्यटक वीसा  सुविधा का लाभ उठाने वाले देशों में इंग्‍लैंड सबसे ऊपर , उसके बाद अमेरिका,फ्रांस और जर्मनी रहे। नवंबर 2015 में देश में ई पर्यटक वीसा  पर कुल 83,5001 विदेशी पर्यटक आए जबकि अक्‍टूबर 2014 में 2968 पर्यटक ही आए थे। इस प्रकार 2713.4 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। ई-पर्यटक वीसा  सुविधा का लाभ उठाने वाले देशों में इंग्‍लैंड का शीर्ष स्‍थान रहा, उसके बाद क्रमश: अमेरिका,फ्रांस और जर्मनी रहे। 
इलैक्‍ट्रोनिक यात्रा प्राधिकरण (ईटीए) के द्वारा 27 नवंबर 2014 को आगमन पर पर्यटक वीसा  का शुभारंभ किया गया था, जिसे अब ई-पर्यटक वीसा  योजना के तौर पर जाना जाता है। वर्तमान में ई-पर्यटक वीसा  सुविधा भारत के 16 हवाई अड्डों पर आगमन के लिए 113 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्‍ध हैं।