28 नवंबर 2015

रूसी राष्ट्रपति ने तुर्की के साथ वीज़ा मुक्त व्यवस्था को भी रद्द किया

टर्की द्वारा रूस के  विमान गिराए जाने के उत्तर में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने टर्की के विरुद्ध तमाम  पाबंदियों  लगा दी हैं। तुर्क नागरिकों को रूसी कंपनी में नौकरी पर पाबन्दी, चार्टर फ्लाइट्स पर  प्रतिबंध,वीसा  मुक्त व्यवस्था पर रोक लागू कर दी गई है। वर्तमान में रूस में क़रीब 90 हज़ार तुर्क नागरिक नौकरी करते हैं। इन सब पाबंदियों से दोनों देशो के बीच व्यापार समस्यां शुरू हो गई हैं ।