24 नवंबर 2015

इस्लामिक स्टेट दुनिया की सभ्यता के लिए नया खतरा - जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों का   वैश्विक अर्थव्यवस्था पर  प्रभाव पड़ सकता  है। नई दिल्ली में ASSOCHAM के  वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि आईएसआईएस ने   सिविलाइज़ेशन  के लिए एक नया खतरा उत्पन्न कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार विश्व के  वर्तमान संकट से भारतीय अर्थव्यवस्था को  बचाने के लिए पूरी  कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी का असर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा और निर्यात और आयात के बाजार में कमी आ सकती है ।