28 नवंबर 2015

वाराणसी के गावों ने पानी की कमी के लिए ठहराया कोका कोला को दोषी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जिले के   मेहदीगंज  क्षेत्र के  18  गांवों में ,1999 में स्थापित कोका कोला प्लांट  के बाद भारी पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है । इन गावों के प्रमुखो ने कोकाकोला फैक्ट्री को यहाँ से हटाने के लिए कहा है। कैलिफोर्निया स्थित भारत संसाधन केन्द्र परिषद भी  मांग का  कि समर्थन कर रही  है।18 ग्राम परिषदों ने इस प्लांट को  प्रतिबंधित करने के लिए  राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखा है।