10 नवंबर 2015

टीपू सुल्तान की जयंती समारोह ने हिंसक रूप लिया, एक मौत और कई घायल

बेंगलुरु। कर्नाटक के कुर्ग में टीपू सुल्तान की जयंती समारोह ने हिंसक रूप ले लिया । कर्नाटक में  18वीं सदी में मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान की 265वीं जयंती धूम धाम से मनाई जा  रही है।  दो पक्षों के बीच  हिंसक झड़प होने का कारण आरएसएस-वीएचपी द्वारा  इसका विरोध करना था। जड़प में वीएचपी के जिला सचिव कुटप्पा की मौत भी  हो गई और कई लोग  घायल हो गए ।बीजेपी प्रवक्ता एस. नारायण का  आरोप है कि शांति से  काले झंडे दिखाकर  विरोध कर रहे पार्टी के  कार्यकर्ताओं पर  पुलिस ने लाठीचार्ज किया।