1 नवंबर 2015

अमित शाह, राहुल और लालू को मिले नोटिस

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने अमित शाह,  राहुल गांधी और लालू यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियों करने पर कड़े हाथ लेते हुए  नोटिस जारी किये  हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने  एक चुनावी रैली में  कहा था कि अगर बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव हार जाती है तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे। इस बयान पर चुनाव आयोग द्वारा नोटिस  जारी किया  गया। 'बीजेपी हिंदू-मुसलमान को एक-दूसरे से लड़वाती है' टिप्पणी पर राहुल गांधी को नोटिस दिया गया है। लालू यादव ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'नरभक्षी' और 'पागल आदमी' कहा था। साथ ही  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पिशाच'
कहा था।