9 नवंबर 2015

रोगि‍यों के इलाज करवाने का जज्वा अनुकरणीय

--स्‍व मंजीत सि‍ह की स्‍मृति‍ चल रहे स्‍वस्‍थ्‍य सेवा प्रकल्‍प के हुए 15 साल

 (मंचस्‍थों में शामि‍ल हैंं राज्‍यपाल राम नायि‍क, सेवा भारती के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष
सूर्य प्रकाश 
टोंक और समि‍ति‍ केअध्‍यक्ष चाै उदयभान सि‍ह ,दांय चि‍त्र
 में हैं स्‍व चै मंजीत सि‍ह जि‍नकी स्‍मृति‍ में यह आयोजन हुआ।।)

आगरा,सेवा भावना मानव का एक स्‍वभावि‍क गुण है कि‍न्‍तु इसे आगे लाकर समाज को इससे लाभान्‍वि‍त करवाने का जज्‍बा कम में ही होता है। संयोग से चौधरी उदयभन सि‍ह ने संकल्‍प शक्‍ति‍ के साथ इसे ‘चौधरी मंजीत सि‍ह स्‍मृति‍ जनसेवा समि‍ति’ के माध्‍यम से अंजाम दि‍या हुआ है।यह कहना है प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाइक का जो कि‍ ‍ आगरा तांतपुर रोड के ‘नंवा मील’ पर
मलपुरा के नजदीक स्‍थि‍त ‘शांति‍ उदय कॉलेज आफ साइंस एंड टैक्‍नेलाजी’ में सेवा अभि‍यान के 15वर्ष पूर्एा होने के उपलक्ष्‍य
 में यह आयोजि‍क कार्यक्रम को सम्‍बोधि‍त कर रहे थे।उन्‍हों ने स्‍व चौधरी मजीत सि‍ह की उल्‍लेख कर कहा कि‍ नि‍श्‍चि‍त रूप से
उनका वि‍क्षेह परि‍वार के लि‍ये कष्‍टकारी है कि‍न्‍तु जो तरीका उनके स्‍वजनों ने स्‍मृति‍ को बनाये रखने के लि‍ये अपना उससे वह हमेशा अवस्‍मरणीय रहेंगे।
भाजपा के वि‍शि‍ष्‍ट सेवा भारती के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सूर्य प्रकाश टोंक ने कहा कि‍ सेवा के लि‍ये शुरू कि‍ये गये कि‍सी भी कार्य में अनवरतता बनाये रखना सबसे बडी चुनौती होती है,खुशी है कि‍ समि‍ति‍ इसे बनाये रख सकी है।समि‍ति‍ के संस्‍थपक एवं संरक्षक चौधरी उदय भान सि‍ह ने संस्‍था की गति‍वि‍धि‍यों की जानकारी देते हुए चुनौति‍यों का सामना करने में सहयोगि‍यों की रही भूमि‍का पर प्रकाश डाला।मंजीत का उल्‍लेखकरते हुए अत्‍यंत भावुक हो गये।
 इस अवसर पर समि‍ति‍ के चि‍कि‍त्‍सा प्रकल्‍प  को अपना सतत सहयोग देते रहे चि‍कि‍त्‍सकों और अन्‍य सहयोगि‍यों के रूप में डा रोशन लाल, डा एम पी सि‍ह, डा सि‍याराम शर्मा, डा डी बी शर्मा,डा स डी मौर्य, डा डी जी पांडेय,डा एस के सत्‍संगी,डा नूरजहां, ड वी के गुप्‍ता,  डा हि‍मांशु यादव,,डा राकेश यादवेन्‍द्र, डा यू वी सि‍ह, डा आर के मि‍श्रा ,डा मीरा खंडेलवाल,डा डा बीरेन्‍द्र राठौर,,डा सचि‍न महलोत्रा, ड ए के गुप्‍ता, डा सुरेन्‍द्र सि‍ह राना, डा नीतू चौधरी, अशेक लवानि‍यां, महेन्‍द्र सि‍ह, गोवि‍द चाहर, वीरेन्‍द्र भोले, बृजेन्‍द्र कुमार शर्मा, चौ आर एस छौंकर, तथा वरि‍ष्‍ठ पत्रकार डा भानुप्रताप सि‍ह को राज्‍यपाल के द्वारा सम्‍मानि‍त कि‍ये गये वि‍शि‍ष्‍ठट जनों में शामि‍ल थे।आयोजन स्‍थल के समीप ही समि‍ति‍ के अभि‍यान सम्‍बन्‍ध में वि‍स्‍तार से जानकारी देने वाली एक चि‍त्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
उल्‍लेखनीय है कि‍ समि‍ति‍ कीओर से हर महीने 15 तारीख को गरीब,असहाय,नि‍र्बलवर्ग के रोगि‍यों का नि‍शुल्‍क उपचार के लि‍ये शंति‍देवी कन्‍या इंटर कॉलेज में स्‍वास्‍थ्‍य कैंप आयोजि‍त कर स्‍वस्‍थ्‍य परीक्षण के आधार पर रोगि‍यों का चयन कर एस एन मैडीकल कॉलेज में इलाज कराया जाता है।

 भाजपा के ‍जि‍ला अध्‍यक्ष अशोक राना,धमेन्‍द्र गौतम, गि‍र्राज सि‍ह,वि‍धायक जगन प्रसाद गर्ग, पूर्व मंत्री डा राम बाबू हि‍रत,सीमा चौधरी,दीपक खरे,पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठैरि‍या,पूर्व वि‍धायक केशो मेहरा,प्रमोद गुप्‍ता, डा मंजू गुप्‍ता आदि‍ कार्यक्रम के सहभागि‍यों में शामि‍ल थे।