20 नवंबर 2015

नीतीश कुमार बने बिहार के मुख्यमंत्री,भाजपा निभाएगी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका

जदयू प्रमुख  नीतीश कुमार ने पटना के  गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली।  लालू प्रसाद यादव के बेटों ,तेज प्रताप यादव और तेजेश्वरी प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली।शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों बिजेंद्र प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जय कुमार सिंह शामिल भी  हैं।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राजीव प्रताप रूडी केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।विभिन्न राज्यों और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं सहित कई  मुख्यमंत्रियों ने  समारोह में भाग लिया । भाजपा ने  राज्य सरकार को बिहार विकास के लिए  पूर्ण सहयोग देने के लिए  कहा  है।