29 नवंबर 2015

आईएसआई के 5 जासूस गिरफ्तार , BSF जवान पर ISI एजेंट होने का आरोप

नई दिल्ली: एक  बीएसएफ जवान  और चार संदिग्ध आईएसआई सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ दो अलग-अलग घटनाओं में जम्मू और कोलकाता में आईएसआई से जुड़े एक  गिरोह का पर्दाफाश किया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार   जम्मू-कश्मीर के राजौरी के रहने वाले कफैतुल्ला खान उर्फ मास्टर रजा का पीछा किया गया और जम्मू से भोपाल जाते वक्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया जबकि उसी जिले में सीमा सुरक्षा बल की खुफिया टुकड़ी में तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद को उसके घर से गिरफ्तार किया  गया। आईएसआई के ये एजेंट  ईमेल, व्हाट्सएप और विबर नेटवर्क के जरिए सूचनायें गुप्त रूप से  पाकिस्तान भेजते थे  । सूत्रों अनुसार  खान  कथित रूप से जासूसी रैकेट में और लोगों को भर्ती करने के लिए भोपाल जा रहा था।