5 सितंबर 2015

भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के उभरते स्थानों में से एक : क्रिस्टीन लगार्डे

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्डे
 अंकारा :आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्डे ने जी20 के वित्त मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में कहा कि  भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ उभरते  स्थानों में से एक है।बैठक में चीनी अर्थव्यवस्था में मंदी से विश्व बाजार के प्रभावित होने पर आशंका जाहिर की गई। आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लगार्डे  ने कहा कि विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच, विकसित दुनिया में अधिकतर स्थानों पर समस्याएं हैं वहीं उभरती अर्थव्यवस्थाओं में, चीन में समस्याएं हैं। उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच  भारत में प्रगति बताई गई । भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के कुछ चमकदार स्थानों में से एक है। बैठक में  चीन ने जी20 के अन्य सदस्यों को बतया  कि उसकी अर्थव्यवस्था धराशायी नहीं होगी और वह धीमी गति से आगे बढ़ना जारी रखेगी ।