18 जुलाई 2015

केन्द्र सरकार उत्तरपूर्व में आतंक के प्रति 'ज़ीरो टॉलेरेन्स' की नीति पर काम कर रही है

नई दिल्ली।  गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से फोन पर बातचीत कर राज्य के हालात का जायजा लिया है।तिनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों द्वारा दो नागरिकों की हत्या के बाद केंद्र से और अर्धसैनिक बलों की मांग की है।  

गृह मंत्री ने जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार को अतिरिक्त सुरक्षा बल समेत केन्द्र की ओर से तमाम संभव मदद का आश्वासन दिया।गौरतलब है कि राज्य के तीनसुकिया जिले में उल्फा के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा कुछ लोगों की हत्या के बाद राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है।इस बीच सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने भी दीमापुर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।केन्द्र सरकार उत्तरपूर्व में आतंक के प्रति 'ज़ीरो टॉलेरेन्स' की नीति पर काम कर रही है साथ ही क्षेत्र के विकास को भी प्राथमिकता पर रखा गया है।