31 जुलाई 2015

सस्ते हुए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर , उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

नई दिल्ली : सरकार द्वारा  जारी विज्ञप्ति के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में  2.43 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है और  डीजल की कीमतों में 3.60 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है।इस कटौती के लागू होने से  दिल्ली में पेट्रोल 64.47 रुपए, कोलकाता में 69.14 रुपए, चेन्नई में 64.86 रुपए प्रति लीटर दर पर मिलेगा । इसके अतरिक्त  बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर भी 23.50 रुपया सस्ता किया  गया है। पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर की यह नई दरें मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं। जुलाई के महीने में दामों में यह तीसरी कटौती है।