31 जुलाई 2015

रूस ने मलेशिया एयरलाइंस के विमान को गिराने के संदिग्धों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के प्रस्ताव पर वीटो किया

मलेशिया एयरलाइंस के विमान को गिराने के संदिग्धों के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रब्यूनल बनाने की मांग वाले प्रस्ताव पर रूस ने  वीटो कर दिया है।एक साल पहले इस विमान को पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मार गिराया गया था और इस पर सवार सभी 298 लोग मारे गए थे।
मलेशिया, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और यूक्रेन की तरफ़ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ट्रब्यूनल बनाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया था। 
इस प्रस्ताव में उन लोगों पर मुक़दमा चलाने के लिए ट्राइब्यूनल बनाने की बात कही गई है जिन पर विमान को मार गिराने का संदेह है। लेकिन रूस ने वीटो कर इसका रास्ता रोक दिया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इस मामले में नीदरलैंड्स के नेतृत्व में अलग हो रही जांच पूरी होने से पहले एक अंतरराष्ट्रीय ट्राब्यूनल का गठन सही नहीं होगा।