28 जुलाई 2015

वकीलों ने याचिका में ताजमहल की जगह पर पहले शिवमंदिर होने का दावा किया

आगरा के छह वकीलों ने अपनी याचिका में दावा किया है कि ताजमहल की जगह पर पहले शिवमंदिर था। बताया जाता है,इस याचिका  पर कोर्ट ने संस्कृति मंत्रालय से जवाब मांगा है।कोर्ट ने संस्कृति मंत्रालय से 10 अगस्त तक इसका उत्तर देने  को कहा है।इस  याचिका में वकीलों ने  ताजमहल के स्वामित्व को हिंदुओं को हस्तांतरित करने को कहा है।यह याचिका पिछले शनिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश को हस्तांतरित कर दी गई है। इससे पूर्व 15 जुलाई को  याचिकाकर्ताओं के ताजमहल के शिव मंदिर होने के दावे को आर्कियॉलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) द्वारा  खारिज कर दिया था। इस  याचिका में हिंदुओं को विश्व प्रसिद्ध  ताजमहल के भीतर  प्राथर्ना का अधिकार दिए जाने की मांग की गई थी।