27 जुलाई 2015

आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जय ललिता को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

आय से अधिक संपत्ति के केस में  तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता को बरी करने के विरुद्ध कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस सम्बन्ध  में सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता को नोटिस जारी किया है।
 कर्नाटक सरकार ने अपनी अपील में कहा कि हाइकोर्ट का आदेश गैरकानूनी है। इसलिये कर्नाटक हाइकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई जाए और उनकी सदस्यता को रद्द रखा किया जाए। याचिका में कर्नाटक सरकार ने कहा है कि हाइकोर्ट ने अपने फैसले में आय से अधिक संपत्ति का गलत आंकलन किया है। मुख्‍यमंत्री जयललिता द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की राशि 76 फीसदी है न की 8.12 फीसदी।