7 जुलाई 2015

भारतीय रेल ने अद्भुत तरक्की की 50 हज़ार कोच तैयार किये

हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली।  भारतीय रेल को 50 हज़ार कोच तैयार करने का गौरव हासिल हुआ है।रेल कोच निर्माण के क्षेत्र में भारतीय रेल ने अद्भुत तरक्की की है।भारतीय रेल को 50 हज़ार कोच तैयार करने का गौरव हासिल हुआ है। आईसीएफ चेन्नई द्वारा तैयार 50 हज़ारवें कोच को सोमवार को विडियो कान्फ्रेंसिग के ज़रिये दिल्ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने हरी झंडी दिखाई।इस मौके पर रेल मंत्री ने कहा कि डीज़ल और इलेक्ट्रिक कोच के बाद अब भारतीय रेल सौर ऊर्जा
से चलने वाले कोच की दिशा में काम कर रही है।(ddn)