3 जुलाई 2015

भारत की अर्थव्यवस्था 26 ख़रब डॉलर पहुंची,चीन है 100 ख़रब डॉलर पर

तेज़ी से बढ़ती भारत की अर्थव्यवस्था अब तीस खरब के आंकडे के स्तर को छूने जा रही है। विश्व  बैंक द्वारा जारी आंकडों के अनुसार 2014 में ही भारत का जीडीपी 2014 में ही 20 ख़रब डालर के आंकडे को पार कर गया ।
यह  महत्वपूर्ण हो जाता  है, क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था को 10 अरब के स्तर तक पहुचने में 60 साल का समय लग गया था।भारत की जीडीपी में 10 ख़रब की बढोतरी उस समय हुई जबकि वैश्विक व्यवस्था का रुख नीचे की तरफ था।