9 जून 2015

वाराणसी शहर में एलईडी आधारित स्मार्ट स्ट्रीट प्रकाश कार्यक्रमों की शुरूआत

केन्द्रीय बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री  पीयूष गोयल ने वाराणसी शहर में ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी शुरूआत करते हुए कल शाम घरेलू दक्षता प्रकाश कार्यक्रम (डीईएलपी) और एलईडी आधारित स्मार्ट स्ट्रीट प्रकाश कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री यासिर शाह भी उपस्थित थे। 
इन प्रयासों की शुरूआत से एलईडी लाइटों को बढ़ावा देने के जरिए व्यस्ततम घंटों में ऊर्जा के इस्तेमाल में एक हजार मेगावाट तक..
की कमी के सरकार के संकल्प को एक तरह से घोषित कर दिया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार, विद्युत मंत्रालय के तहत सार्वजनिक निकाय ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) के सहयोग से लगभग 2,28,496 घरेलू उपभोक्ताओं को 13 लाख एलईडी बल्ब वितरित करेंगे और वाराणसी में 36,077 पारम्परिक स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर ऊर्जा के लिहाज से बेहतर एलईडी को लगाया जाएगा। 

इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा "ऊर्जा खपत के लिहाज से बेहतर इन एलईडी लाइटों के जरिए वाराणसी शहर में बिजली की मांग में 45 मेगावाट तक की कमी आएगी, जिससे 68 करोड़ रुपए की बचत होगी।