30 जून 2015

डिजिटल सशक्तिकरण से बदल सकती है देश की तस्वीर

प्रधानमंत्री करेंगे 'डिजिटल इंडिया सप्ताह'का लॉन्च
-- जे.सुनील
केन्द्र सरकार'स्मार्ट सिटी','मेक इन इंडिया' जैसी फ्लैगशिप योजनाओ के बाद अब आम आदमी के 'डिजिटल सशक्तिकरण' के  जरिये देश भर में 'सुशासन अभियान' को तीव्र गति देने के लिये  महत्वकांक्षी  'डिजिटल इंडिया सप्ताह' की शुरूआत करने जा रही है' , जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इस योजना  से देश की तस्वीर बदल सकती है, आम आदमी की जिंदगी बेहतर और आसान हो सकती है. इस योजना को 'डिजिटल रूप से सशक्त भारत' की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम मे 'जन साधारण' के साथ साथ 'बड़े उद्योगपतियों' की मौजूदगी मे देश के 'डिजिटल इंडिया सप्ताह' योजना को लॉन्च करेंगे.

          डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हफ्ते लंबा कार्यक्रम चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए सरकार ने सभी बड़े उद्योगपतियों को न्यौता दिया है। ये उद्योगपति डिजिटल इंडिया पर अपनी निवेश योजनाओं की जानकारी देंगे। 'डिजिटल इंडिया वीक' में आम लोगों की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन सेवाओं को लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान ई-शिक्षा, ई-लॉकर, ई-हॉस्पिटल, ई-स्वास्थ्य आदि का लॉन्च होगा।