5 जून 2015

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता के लिए स्‍वीडन और बेलारुस का समर्थन

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्‍थायी सदस्‍यता दिए जाने के लिए स्‍वीडन और बेलारुस ने समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वीडन ने मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण प्रणाली में भारत की सदस्‍यता को समर्थन देने की सहमति भी दी है। वे स्‍वीडन और बेलारुस के दौरे (31 मई से 04 जून, 2015 तक) के बाद मिंस्‍क से देश वापस लौटते समय विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
 

राष्‍ट्रपति महोदय ने कहा कि स्‍वीडन और बेलारुस की किसी भी भारतीय राष्‍ट्रपति की यह पहली यात्रा थी। इस यात्रा से यह साबित होता है कि भारत इन दोनों देशों के साथ अपने संबंध और भागीदारी बढ़ाने का इच्‍छुक है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वीडन की यात्रा के दौरान मैंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंध बढ़ाने पर जोर दिया।