22 जून 2015

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन : कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अनिवार्य

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  में खाते रखने वाले सभी  कर्मचारियों  के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अनिवार्य कर दिया है। ईपीएफओ के इस कदम से इससे निजी क्षेत्र के करोड़ों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होने की वजह से नौकरी बदलने पर भी कर्मचारी को अपना पीएफ खाता नंबर भी बदलने की झंझट से भी राहत मिलेगी।सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि व विविध प्रावधान कानून, 1952 के दायरे में आने वाले सभी नियोक्ताओं के लिए यूनिवर्सल खाता नंबर यानि यूएएन अनिवार्य कर दिया गया है। भविष्य निधि के आयुक्त ने बताया यूएएन अनिवार्य करने वाले मसौदा आदेश को अधिसूचित कर दिया गया  है।