6 जून 2015

विश्व प्रसिद्ध पिंक सिटी , स्मार्ट-सिटी में शामिल होने की दिशा में

जयपुर मेट्रो
जयपुर।विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी सुनहरी पताका फहराने वाली ऐतिहासिक गुलाबी नगरी-जयपुर को मेट्रो रेल के शुभारंभ के साथ ही देश की प्रमुख स्मार्ट सिटीज की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्लीगुडगांवनोएडामुम्बईकोलकत्ता,बैंगलुरू आदि महानगररों के मेट्रो रेल नेटवर्क क्लब में भी शामिल गया।जयपुर मेट्रो परियोजना के फेज-1 (ए) के अन्तर्गत 9.63 कि.मी. लम्बी रेल लाईन है। मानसरोवर से चांदपोल तक बिछाई...

गई इस रेल लाईन का 9.13 कि.मी. हिस्सा भूतल से ऊपर और 0.50 कि.मी. भूमिगत है। इस रूट पर कुल नौ मेट्रो स्टेशनों में मात्र एक स्टेशन भूमिगत है। शेष सभी भूतल से ऊपर है।जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री निहालचंद गोयल के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तकनीकी सहयोग से निर्मित जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण के फेज-1 (ए) पर करीब 2023 करोड़ रू. की लागत आई है और लगभग सवा चार साल में पूरी हुई यह परियोजना देश में सबसे तेजी से पूर्ण होने वाली मेट्रो परियोजनाओं में से एक है।