25 जून 2015

दुनिया भर में गूगलकी फ्री वाई-फाई सेवा , शुरुआत न्यू योर्क से

गूगल इंटरनेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। गूगल  का इरादा पूरी दुनिया में फ्री वाई-फाई सर्विस देने का है और इसकी शुरुआत  न्यू यॉर्क से कर रहा है। फ्री वाई-फाई सर्विस की ट्रायल नई यॉर्क की जा रही है।
गूगल इस प्लान को कामयाब करने  के लिए अलग से एक कंपनी बना दी है। इस कंपनी का नाम 'साइडवॉक लैब्स' है। गूगल की यह कंपनी न्यू यॉर्क में सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस दे रही दो कंपनियों को खरीदने की तैयारी में है। ट्रायल सफल होने पर दुनिया के अन्य शहरों में इस प्रॉजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।