27 जून 2015

प्राइवेट सन टीवी नेटवर्क को सुरक्षा मंजूरी देने से इंकार - गृह मंत्रालय

 सन टीवी नेटवर्क
नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सन  टीवी नेटवर्क के मालिकों पर कई नियमों के उल्लंघन करने के आरोप  कारण  नेटवर्क को सुरक्षा मंजूरी देने से मना कर दिया। होम मिनिस्ट्री  के अनुसार सन टीवी को सुरक्षा संबंधी मंजूरी देने के लिए कानून में कोई प्रावधान नहीं है। दक्षिण भारत में सन टीवी 33 चैनलों और एफएम रेडियो स्टेशनों का संचालन करता है।
गृह मंत्रालय निजी टीवी ऑपरेटरों को लाइसेंस देने में नए नियम लागू किए हैं। अब चैनलों  को स्वघोषणा कर प्रमाणित करना होगा कि उनके खिलाफ आपराधिक, मनी लांड्रिंग, आतंकी गुटों से संपर्क और बड़े वित्तीय धोखाधड़ी के मामले लंबित नहीं हैं।इससे पूर्व  सूचना एवं प्रसारण..
मंत्रालय ने सन टीवी नेटवर्क को सुरक्षा मंजूरी देने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। कहा  जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने यह कदम मारन बंधुओं के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के चलते उठाया है।