27 जून 2015

समाजवादी पार्टी दलि‍तों को रि‍झाने के लि‍ये करेगी 18 रैलि‍यां

--सुभाष पासी होंगे संयोजक ,मुलायम और अखि‍लेश करेंगे सम्‍बोधि‍त



(प्रदेश में होने वाली दलि‍त रैलि‍यों के संयोजक होंगे सुभाष पासी ,
मुलायम और अखि‍लेश करेंगे सम्‍बोधि‍त)
आगरा:समाजवादी पार्टी को बसपा का बि‍खरता बोट बैंक सि‍मेटने को उतावली बढी है और वह प्रदेश में 18दलि‍त सम्‍मेलन करने की योजना को अंजाम देने जा रही है।30जून से 5दि‍सम्‍बर तक चलने वाले इन सम्‍मेलनों में पार्टी दलि‍तो को भरोसा देने की कोशि‍श करेगी कि‍ वह भी उनकी हि‍तैषी है।पहला सम्‍मेलन आजमगढ में होगा सांसद धर्मेन्‍द्र यादव इस सम्‍ममेलन की तैयारी करवायेंगे जबकि‍ पार्टी..
की अनुसूचि‍त जाति‍ जन जाति‍ सैल के प्रदेश अध्‍यक्ष सुभाष पासी इन सम्‍मेलनों के इंचार्ज होंगे.जहां जहांये सम्‍मेलन होने हैं उन जगहों में आजमगढ के अलावा वाराणसी,कानपुर,झांसी,मेरठ, आगरा,बांदा गोंडा,मुख्‍य हैं। 5 दि‍सम्‍बर को लखनऊ में बडी रैली होगी।अगर कार्यक्रम में कोई अप्रत्‍याशि‍त फेर बदल नहीं हुआ तो मुख्‍यमंत्री अखि‍लेश यादव और पार्टी मुखि‍या मुलायम सि‍हय यादव में से एक न एक इनमें मुख्‍याति‍थि‍ के तौर पर मौजूद रहेगा। श्री सुभाष पासी ने बताया कि‍ पार्टी की कोशि‍श है कि‍ दलि‍तो को मालूम हो सके कि‍ अन्‍य पर्टि‍यां केवल उनके लि‍ये कहती भ्‍र हैं जबकि‍ समाजवादी पार्टी की सरकार बि‍ना पब्‍लि‍सीटी के भी काफी कुछ करती है। उन्‍होंने कहा कि‍ सपा पर दलि‍त वि‍रोधी होने का अरोप लगाने वालों के अब मुंह बन्‍द हो जाने चाहि‍ये क्‍यो कि‍ बाबा साहि‍ब अम्‍बेडकर के नि‍र्वाण दि‍वस( death anniversary|)को राज्‍य सरकार राजकीय अवकाश दि‍वस घोषि‍त कर चुकी है।अब दलि‍त समाज के लोगों के लि‍ये लैपटाप वि‍तरण,समाजवादी पेंशन और लोहि‍या आवास योजना में प्राथमि‍क्‍त और प्रभावी भागीदारी  प्रदान की जायेगी।