1 जून 2015

आज से सेवाकर बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया


आज से सेवाकर बारह दशमलव तीन-छह प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया है। इसमें शिक्षा उप-कर भी शामिल है।सेवाकर की नई दरें आज से लागू हो गई है। बैंकिंग सेवा, बीमा, विमान यात्राविज्ञापन, वास्तु, निर्माण, समारोह प्रबंधन, टूर ऑपरेटर जैसी सेवाओं पर अब पहले से अधिक सेवा कर लागु ।मोबाइल ऑपरेटर तथा क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बढ़े हुए कर की जानकारी देनी शुरु कर दी है। प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के रेल किराया और रेल मालभाड़ा भी  आधा प्रतिशत बढ़ जाएगा।इसके  लागू होने के बाद सेवाकर, उत्पाद शुल्क तथा अन्य शुल्क, वस्तु और सेवाकर जीएसटी में समाहित हो जाएगा।