2 जून 2015

1100 द्वीपों को पर्यटक केन्‍द्रों के रूप में विकसित किया जायेगा

शिपिंग मंत्री
राजमार्ग और शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी कहा कि सरकार ने गुवाहाटी, कांडला और अंडमान-निकोबार में निकट भविष्‍य में जहाज निर्माण एवं जहाज मरम्‍मत की सुविधाएं स्‍थापित करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में 300 लाइट हाउस और 1100 द्वीपों को पर्यटक केन्‍द्रों के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने उम्‍मीद जताई कि 101 जलमार्गों को राष्‍ट्रीय जलमार्गों के रूप में घोषित करने के लिए विधेयक को संसद के अगले सत्र में पारित कराना होगा। 
अंतर्देशीय जलमार्ग के बारे में बोलते हुए गडकरी कहा कि आर्थिक दृष्टि...
से सर्वाधिक लाभप्रद क्षेत्र है, अत: इसे देश में बुनियादी ढांचागत विकास का अभिन्‍न हिस्‍सा होना चाहिए। यह बात सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज यहां 'अंतर्देशीय जलमार्ग: मुद्दे, विकल्‍प एवं रणनीतियां' विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में अपने उद्घाटन सम्‍बोधन में कही। उन्‍होंने कहा कि अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास से उत्‍पादन की ढुलाई लागत घटेगी जिससे उत्‍पादों के मूल्‍य वैश्विक बाजार में और ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी हो जायेंगे। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा इस क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं हैं।