1 जून 2015

सस्‍ती दवाईयां के लिए 'जन औषधि योजना' के तहत 1000 और स्‍टोर्स खोले जाएंगे


जन औषधि योजना

नई दिल्ली।सरकार ने 'जन औषधि योजना' के तहत जल्‍द ही 1000 और स्‍टोर्स खोलने का प्रस्‍ताव किया है, ताकि इन विशेष स्‍थानों से गुणवत्‍तापूर्ण सस्‍ती जेनरिक दवाईयां उपलब्‍ध कराई जा सकें। देश में कारपोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) के स्‍थान तैयार करने के लिए भारतीय सामाजिक दायित्‍व नेटवर्क (आईएसआरएन) द्वारा नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए रसायन और उर्वरक राज्‍य मंत्री श्री हंसराज जी अहिर ने कहा कि ये स्‍टोर्स वंचित वर्गों के लिए खोले जाएंगे, जिनको बाजार मूल्‍य से 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाई उपलब्‍ध कराई जाएगी। मंत्री महोदय ने कहा कि उनका मंत्रालय 'जन धन औषधि योजना' के अतंर्गत एक ही दिन में 1000 स्‍टोर खोलने पर कार्य कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि स्‍टोरों का दोबारा नामकरण और ब्रांडिंग की जाएगी तथा बी -फार्मा और एम-फार्मा किये हुए बेरोजगारों को इसमें शामिल किया जाएगा....
 देश में कारपोरेट सामाजिक दायित्‍व (सीएसआर) के स्‍थान तैयार करने के लिए भारतीय सामाजिक दायित्‍व नेटवर्क द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला ''गैर सरकारी संगठन प्र‍बंधन में क्षमता विकास कार्यक्रम'' पर केन्द्रित थी। इसका उद्देश्‍य रिकॉर्ड प्रबंधन, वित्‍तीय प्रबंधन और कार्यक्रम दस्‍तावेज जैसे क्षेत्रों में स्‍वैच्छिक संगठनों (वीओ) के सुदृढ़ीकरण में मदद करना है। 15 राज्‍यों से आए 50 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।