19 मई 2015

पर्यावरण अनुकूल गर्मियों के लिए खादी कपड़ों का विशेष संग्रह लांच

प्रधानमंत्री ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों से खादी को बढ़ावा देने की अपील की थी। एमएसएमई मंत्रालय के अधीनस्‍थ खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने खादी को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इस विशेष प्रयास के तहत दिल्‍ली...
विश्‍वविद्यालय के विभिन्‍न कॉलेजों में 'खादी उत्‍सवों एवं प्रदर्शनियों' का आयोजन किया गया, ताकि युवाओं के बीच खादी को लोकप्रिय बनाया जा सके खादी की अनोखी खूबियों को ध्‍यान में रखते हुए खादी ग्रामोद्योग भवन ने 'खादी समर कलेक्‍शन सीरीज' लांच की है। खादी की खूबियां ये हैं – ठंडक का एहसास होना, अत्‍यंत आरामदेह प्रतीत होना और पर्यावरण अनुकूल वस्‍त्र। 
गर्मियों के लिए खादी के कपड़ों के विशेष संग्रह में सिली-सलाई कुर्तियां, सूती कमीजें, महिलाओं के लिए सलवार-कमीज, कुर्ता-पायजामा, सूती साडि़या, जैकेट, डिजाइनर परिधान इत्‍यादि शामिल हैं। खादी ग्रामोद्योग भवन चुनिंदा कपड़ों पर आकर्षक छूट भी दे रहा है।