12 मई 2015

ताजमहल के हिन्दू मंदिर होने का कोई प्रमाण मौजूद नहीं-महेश शर्मा

लखनऊ  के एडवोकेट  हरीशंकर जैन और  आगरा के कुछ वकीलों ने आठ अप्रैल को ऐतिहासिक ताजमहल   के हिन्दू मंदिर होने को लेकर आगरा की अदालत में याचिका का उल्लेख करते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने  लोकसभा में सूचित किया  कि ताजमहल के हिन्दू मंदिर होने का कोई रिकार्ड उपस्थित  नहीं है।इस पर कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व विभाग, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय तथा राज्य के गृह सचिव को नोटिस भेजकर उत्तर मांगा था।ताजमहल को हिन्दू मंदिर मानने वालों को सोमवार को उस वक्त धक्का लगा जब केंद्र सरकार ने साफ  कह दिया कि इस दावे का कोई भी  रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।कुछ इतिहासकारों का भी कहना कि ऐतिहासिक  ताजमहल भगवान शिव का मंदिर था तथा पहेले इसका नाम..
तेजो महालय था। ‘ताजमहल कभी हिन्दू राजभवन था’ नाम से ओक की एक किताब भी छपी है ।