8 मई 2015

सूचना प्रसारण में निष्‍पक्ष खबरों की खास अहमियत : अरुण जेटली

सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि सूचना प्रसार के कई चैनलों को ध्‍यान में रखते हुए खबरों की वास्‍तविक प्रस्‍तुति अजीबोगरीब कतई नहीं होनी चाहिए। वैसे तो आजकल खबरों का कार्यक्षेत्र घटना, प्रतिस्‍पर्धी और उद्घोषणा आधारित रहता है, लेकिन इसके बावजूद तथ्‍यों और सही जानकारी के आधार पर खबर देने की गुंजाइश अब भी बनी हुई है। श्री जेटली ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डीडी न्‍यूज़ मोबाइल एप्‍लिकेशन और अन्‍य ई-पहलों की शुरुआत करने के अवसर पर बताया कि सूचनाओं को लेकर श्रोतागण मुद्दों और घटनाओं के बारे में व्‍यापक विचार रखते हैं। फिर भी निष्‍पक्ष खबरों की प्रस्‍तुति की विश्‍वसनीयता वास्‍तविक खबरों को लगातार अद्यतन करने की काबिलियत पर निर्भर करती है।