18 मई 2015

भारत द्वारा चीनी नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा का चीन द्वारा स्वागत

बीजिंग : भारत द्वारा  चीनी नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा देने के प्रधानमंत्री  मोदी की घोषणा  का चीन सरकार द्वारा भव्य  स्वागत किया गया  और चीन सरकार ने  कहा है कि वह अपने कानून के दायरे में रह कर दोनों देशों के नागरिकों  के बीच सीधा संपर्क आसान बनाने...
के लिए भारत के साथ सहयोग की इच्छुक है पर चीन ने  जवाब में भारत को भी ई-वीजा  की सुविधा देने के बारे में कोई स्पष्ट वायदा नहीं किया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने पत्रकारों से  कहा, ‘अपनी यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के पर्यटकों को ई-वीजा जारी करने की घोषणा की। हम इस कदम का स्वागत करते हैं।’ पत्रकारों द्वारा  सवाल किये  जाने पर कि क्या चीन भी भारत के लिए ऐसी सुविधा देने को तैयार है तो उन्होंने कहा, ‘चीन अपने नियम-कानून के तहत भारत के साथ संयुक्त प्रयास करने का पूरा  इच्छुक है ताकि भारत और चीन की जनता के बीच संपर्क में आसानी  हो सके'। भारत का गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां इस प्रकार की सुविधा के दुरपयोग के खतरे को देखते हुए इसके पक्ष में नहीं  थीं जबकि विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय इसके लिए भरपूर  जोर देने में लगे  थे।