22 मई 2015

जयललिता पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री

पांचवीं बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री
अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता पांचवी बार तमिल नाडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।विधायकों की बैठक में जयललिता को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। जयललिता ने एमजीआर की प्रतिमा पर माल्यार्पन किया।इससे पूर्व  पनीरसेल्वम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था जिसे राज्यपाल द्वारा  स्वीकार कर लिया गया ।

राज्यपाल ने इसके बाद अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था और मंत्रियों की सूची सौंपने को कहा था। इसके बाद राज्यपाल ने जयललिता को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था और मंत्रियों की सूची देने  को कहा था।जयललिता को  पिछले वर्ष 27 सितंबर को   एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया था और चार साल की सजा सुनायी थी।लेकिन   निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए,उच्च न्यायालय ने
इस वर्ष  11 मई को जयललिता को  बरी कर दिया था।