27 मई 2015

फुटवाल के शीर्ष संगठन ‘फीफा’ के छै अधि‍कारि‍यों को स्विे‍स पुलि‍स ने कि‍या गि‍रफ्तार

--भरतीय शीर्ष संगठन आल इंडि‍या फुटवाल फैडरेशन(ए आई एफ एफ )  संबद्ध है फीफा से


( पूछताछ के लि‍ये हि‍रासत
 में लि‍ये गये फीफा अधि‍कारि‍यों
 में ज्‍येफ्री वेव ईग्‍यूनि‍यो
 आदि‍ शामि‍ल है।)


नई दि‍ल्‍ली: स्विट्जरलैंड की पुलिस ने अमरीका में भ्रष्टाचार के आरोप में फ़ीफ़ा के छै अधिकारियोंको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारियां आज सुबह ज्यूरिख़ के एक होटल से कीं। इन लोगों पर पिछले 20 सालों में गैर क़ानूनी तरीके से पैसा बाहर भेजने और धोखाधड़ी करने का आरोप है। फ़ीफ़ा के अधिकारी शुक्रवार को होने वाले अपनी वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए ज्यूरिख आए हुए थे। इसी बैठक में फीफा अध्यक्ष सेप बाल्टर पांचवीं बार अध्यक्ष चुने जाने वाले थे। कम से कम छह फीफा अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन उनके नाम नहीं बताए गए हैं।इस भ्रष्‍टाचार के खुलासे से भारतीय खेलजग का कोई सीधा संबध तो नहीं है कि‍न्‍तु देश का शीर्ष फुटवाल संगठन ए आई एफ एफ फीफा से एफीलेटि‍ड है इस लि‍ये अपरोक्ष रूप से भारतीय खेल प्रमि‍यों की
दलचस्‍पी इस कार्रवाही में होना स्‍वभावि‍क है।

उल्‍लेखनीय है कि‍ आल इंडि‍या फुटवाल फैडरेशन(ए आई एफ एफ ) की स्‍थापना 1947 में हुई थी और यह 1948 से पी फा का सदस्‍य है। फैडरेशन इंटरनेशनल डी फुटवाल एसोसि‍येशन(एफ आई एफ ए--फीफा ) की स्‍थापना 1904 में पैरि‍स में हुई थी।अब इसे इंटरनेशनल फैडरेशन एसोसि‍येशन फुटवाल और इंटरनेशनल फैडरेशन आफ सॉसर के नामों से भी जाना जाता है।