6 मई 2015

लखवी की रि‍हायी के मामले पर पाकि‍स्तान यू एन में भी देगा सफाई

--भारत पाकि‍स्‍तान के बीच वार्ता के लि‍ये नहीं बन पा रहा है माहौल
(पाकि‍स्‍तनी दूतावास में नहीं बनपाया
वार्ता का माहौल
नई दि‍ल्‍ली :अगर भारत सरकार जकी उर्रहमान लखवी की रि‍हायी का मामला संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ में उठाता है तो पाकि‍स्‍तान उसे पूरा सहयोग देगा। यह कहना है पाकि‍सतान के पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित का।उन्‍हों ने कहा कि‍  भारत को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध संबंधी समिति में लखवी की रिहाई का मुद्दा उठाने का उसी आधार पर हक है जिस हक से उसने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1267 का उल्लंघन किया है।
 श्री बासित ने उन रिपोर्टों का खंडन किया कि लखवी को जेल में टीवी, मोबाइल फोन, इंटरनेट की सुविधायें मुहैया
थीं और उससे जेल में बड़ी संख्या में लोग मिलने आते थे। उन्होंने कहा कि भारत को लखबी को लेकर टिप्पणी करने से पहले पाकिस्तान की न्याय प्रक्रिया खत्म होने का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद के उस दावे का खंडन किया कि कश्मीर में जिहाद पाकिस्तानी सेना स्थिति से निराश अवश्य है, पर कुंठित नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बहुत प्रयास किए और वह मई मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी आए लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई।