28 मई 2015

लघु उद्यमी मोदी सरकार से संतुष्टा नहीं

--सी आई आई:देश की अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर नौ से दस प्रतिशत हो सकती
(राहुल गांधी केरल में )
नई दि‍ल्‍ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लघु उद्योग क्षेत्र के लोग केन्द्र सरकार से संतुष्ट नहीं हैं। वह केरल के कोच्चिजि‍ले के ग्रामीणक्षेत्र के दौरे के बाद लघु उद्यमि‍यों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केवल पांच प्रतिशत लोग जो सरकार के मित्र हैं वे ही उसके कार्य से खुश हैं। श्री गांधी ने कोच्चि में रबर उत्पादकों और किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी किसानों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी।उधर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कहा है कि बहुआयामी आर्थिक नीति अपनाने से मध्‍यावधि  में देश की अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर नौ से दस प्रतिशत हो सकती है। परिसंघ ने कहा है कि दस क्षेत्र विकास, निवेश और रोजगार बढ़ाने के लिहाज से बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं और इनसे जुड़ी नीति पर ध्‍यान देने की जरूरत है। क्षेत्रो की सूची जारी करते हुए  वृहद अर्थव्‍यवस्‍था, खनन, विनिर्माण, भूमि अधिग्रहण, ऊर्जा, श्रम सुधार, कौशल विकास, कराधान,वित्‍तीय क्षेत्र और कंपनी अधिनियम का खास तौर से उल्‍लेख कि‍या है।। सीआईआई ने वस्‍तु और सेवाकर शुरू करने के सरकार के फैसले का स्‍वागत किया है।