14 मई 2015

देश की संप्रभुता के प्रतीक नक्शेा में काटछांट कर प्रदर्शि‍त करने से बाज नहीं आया चीन

--चीन ने अरुणाचल को अपना दर्शाया,पाकि‍स्‍तान के साि‍ज्ञ भारतीय  सीमा वि‍वाद को भी नक्‍शे मे दर्शाया

नई दि‍ल्‍ली: चीन यात्रा पर पहुंचे हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का चीन भले ही जमकर सवागत शि‍ष्‍टाचार कर रहा हो कि‍न्‍तु भारतीय सीमांत राज्‍य अरुणाचल पर अपना हक दर्शाने का कोई मौका नही छोड रहाहै।इसी के साथ ही भारतीय वि‍नम्रता को जनरअंदाज कर जम्‍मू कश्‍मीर के एक बडे भाग को पाकि‍स्‍तान तथा छोटे सीमांत भाग को अपना बताने के मामले में एक कदम भी पभ्‍छे नहीं हुआ है।                                                                      चीन के प्रमुख ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी के द्वारा यह योजनाबद्ध तरीके से कि‍या जा रहा है।कई कार्यक्रमों के दौरान बैकड्राप के रुप में जि‍स नक्‍शे को भारतीय नक्‍शे के रूप में को दर्शाया जा रहा है उसमें उसमें न तो अरुणाचल प्रदेश दिखाया गया और न ही जम्मू कश्मीर.

श्री  नरेंद्र मोदी अपने चीनी मेजवान  शी जिनपिंग के साथ जि‍स गर्मजोशी के साथ पेश आ रहे हैं ,अगर नक्‍शा वि‍वाद सुर्खि‍यां पकडता है तो बनी हुई यह सौहादृता कभी भी प्रभावि‍त हो सकती है।