8 मई 2015

कैंसर पीडि‍त महि‍ला तक के इलाज में घोर लापरवाही

--एस एन में गंदगी के नजारे ,डाक्‍टर बि‍ना अर्जी के ड्यूटी से गायब

एस एन में गंदगी के नजारे ,डाक्‍टर बि‍ना अर्जी के ड्यूटी से गायब
आगरा: समाजवादी पार्टी आगरा जिला अध्यक्ष राम सहाय यादव ने सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा का औचक निरिक्षण करने के दौरान उसवक्‍त आश्‍चर्य चकि‍त रहे गये जबकि‍ उन्‍हों ने कैंसर का उपचार करने को अस्‍पताल में भर्ती उस महि‍ला मरीज को देखा जि‍सकी कि‍ घाव की पट्टी भी एक महीने से नहीं बदली गयी है।यही नहीं यह मरीज जि‍स डाक्‍टर के अंडर में इलाज करवा रहा है वह बि‍ना कि‍सी अवकाश अर्जी के ड्यूटी से गायब मि‍ला। सपाईयों ने  मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ. (डॉ.) अजय अग्रवाल एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. हिमांशु यादव को साथ लेकर पूरे परिसर का निरिक्षण किया ।जहां भी गये बेहद गंदगी मि‍ली। औचक परिक्षण की खबर फैलते ही कुछ
स्टाफ ने बाहर से दवाई मगाने बाले पर्चे मरीजों से छीन लिए सफाई इंचार्ज ड्यूटी पर गैरहाजिर पाये गए इस पर प्राचार्य ने तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया |जिला अध्यक्ष श्री राम सहाय यादव ने मेडिकल कॉलेज के हालत पर सख्त रुख अपनाते हुए प्राचार्य को समय रहते हालात सुधारने के निर्देश दिए | 
उल्‍लेखनीय है कि‍ एस एन अस्‍पताल में कार्यरत चुतर्थश्रेणी के कर्मचारि‍यों में से काफी संख्‍या सैफई से लगने वाले एटा मैनपुरी के मूल पोस्‍टल एड्रैस कर्मचारि‍यों की है।ज्‍यादातर अव्‍यवस्‍थाये इनके द्वारा ही फैलायी जाती हैं,ये कि‍सी की भी नहीं सुनते ।
बंजारों का इलाज नहीं कि‍या
उधर एस एन अस्‍पताल के कारण गत दि‍वस भी आगरा प्रशासन को काफी अप्रि‍य स्‍थति‍यों का सामना करना पडा जबकि‍ शमशाबाद के गाँव ‘बंजारे का नगला’ के बंजारा समाज के हमला पडि‍त ग्रामण डी एम के कार्यालय पर पहुंच गये।उन्‍हो ने शि‍कायत की कि‍  ,उनके घरोँ में आग लगा दी गयी ,,पिछले 3 दिनों से उनका न तो एस एन अस्‍पताल में l में उपचार किया गया और न ही उनके एक्सरे किये गए इन पीडि‍तों से शुक्रवार को जब  मोके पर जाके भाजयुमो जिला की टीम सदस्‍य मि‍ले तब जाकर उनका इलाज संभव हुआ।  जिला अध्यक्ष सोनू चौधरी ,व आपका अपना भाजयुमो जिला मंत्री राहुल चौधरी ने कहा है कि‍ आगरा में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की हालत अत्‍यंत खराब है।ग्रामीण क्षेत्रो के स्‍वस्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर तो डाक्‍टर पहुंचते ही नहीं ।