18 मई 2015

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य नगरायुक्त के द्वारा की उपेक्षा से सख्त नाराज

--पी एम के माध्‍यम से यू पी सरकार को भि‍जवायेंगे रि‍पेर्ट

--अनुसूचि‍त जाति‍ जनजाति‍ आयोग के सदस्‍य गौरव दयाल बाल्‍मीकि‍ ने सर्कि‍ट हाऊस में सुनी कर्मचारि‍यों की शि‍कायतें





( गौरव दयाल
 वाल्मीकि सर्कि‍ट हाऊस में )

आगरा, सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार के सदस्य विजय कुमार के द्वारा वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारि‍यों के साथ आहूत की गयी बैठक में उनके न आने पर सक्ष्‍त नाराजगी जतायी गयी। श्री वि‍जय कुमार का कहना था कि‍ आि‍धकरि‍यों का मीटिग में न पहुंचना अपने आप में गंभीर मामला है।उन्‍होंने कहा कि‍  कर्मचारीयों व् आम लोगो के उत्पीड़न को...रोकने के लिए उन्‍होंने प्रशासन के वि‍रष्‍ठ अधि‍कारी एवं नगरायुक्‍त को बलवाया था।कुछ समय तक अपनी बात कहने के उपरोत उन्‍होंने मीटि‍ग को स्‍थगि‍त घोषि‍त कर दि‍या।उन्‍होंने कहा कि‍ वह इसकी शि‍कायत पी एम ओ के माध्‍यम से उ प्र सरकार को भेजेंगे।हो सकता है कि‍ प्रशासन की प्रथमि‍क्‍ता कुछ और रही हो ंकि‍न्‍तु नगरायुक्‍त भी अगर नगर नि‍गम और सफाई कर्मि‍यों से जुडे मामलों को वक्‍त नहीं नि‍कालेंगे तो इसे कैसे अनदेखा कि‍या जा सकता है।  वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी तो नहीं आये थे कि‍न्‍तु उनके स्‍थान पर उप नगर आयुक्त अनिल कुमार जी ,संघ के अध्य्क्ष गौरव वाल्मीकि जी व् आईटी सेल के विशाल ठाकुर , ललित शर्मा , शिवम् सक्सेना व् बॉबी , मुकेश चौहान , बबलू भगत , बाबूलाल , विकास चौहान आदि लोग अवश्‍य उपस्‍थत थे।

  नगर नि‍गम की बैठक जहां नहीं हो सकी वही दूसरी ओर होटल मेट्रो में सफाई कर्मि‍यों के संगठन  की बैठक में श्री वि‍जय कुमार एवं  उप नगर आयुक्त अनिल कुमार का स्वागत गौरव वाल्मीकि द्वारा किया गया , इस द्वारान ललित शर्मा ,डोरिस मेसी , मुकेश चौहान ,विशाल ठाकुर , विकास चौहान , कृष्णा शर्मा , मोहित शर्मा , रोहित वर्मा , बॉबी , शोभित , रामू कप्तान व् शिवम् सक्सेना उपस्‍थि‍त थे।

उधर सदस्य उ प्र अनुसूचित जाति -जन जाति आयोग , गौरव दयाल वाल्मीकि उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह नागर ज सर्किट हाउस में कर्मचारी भाइयो की परेशानियो को सुना व् उनके समाधान नि‍र्देश दि‍ये। संघ के नगर अध्य्क्ष गौरव वाल्मीकि शिवम् सक्सेना, विशाल ठाकुर , बॉबी , ललित शर्मा ,

विकास चौहान आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे...