31 मई 2015

आयकर रिटर्न में विदेश यात्राओं और खर्च का ब्यौरा देने की जरूरत नहीं होगी

वित्त मंत्रालय ने नए इनकम टैक्स फॉर्म में से  विदेशी यात्राओं और निष्क्रिय बैंक खातों की जानकारी देने की अनिवार्यता के विवादास्पद प्रावधान को हटाते हुए तीन पन्ने का नया फॉर्म जारी किया है। फार्म जमा करने की  अंतिम तारीख आगे  बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई  है। नए फार्म में करदाता को सिर्फ अपना पासपोर्ट का  नंबर अगर उसके पास है तो  देना होगा। रिटर्न में  विदेश यात्राओं और खर्च का ब्यौरा देने की जरूरत नहीं होगी ।