25 मई 2015

मेक इन इंडिया की बदौलत 5-10 लाख युवा नौकरी पा सकेंगे - पर्रिकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का  एक  साल पूरा होने के  अवसर  पर डीडीन्यूज़ पर खास बातचीत में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओँ से रक्षा और सामरिक क्षेत्रों में अपार फ़ायदा हुआ है।
 पर्रिकर ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन को लागू करने पर सरकार फैसला ले चुकी है। अब बस इसे लागु करने की घोषणा का इंतज़ार है।  पर्रिकर ने कहा  कि कोशिश यही है, 26 मई को मोदी सरकार की पहली सालगिरह के दिन ही यह घोषणा हो। आगे उन्होंने  कहा कि रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि
अगले 3 से 5 सालों में इसकी बदौलत 5-10 लाख युवा नौकरी पा सकें। मोदी  सरकार का पहला साल पूरा हो रहा है और इस मौके पर डीडीन्यूज़ से खास बातचीत में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओँ से रक्षा और सामरिक क्षेत्रों में काफी लाभ  हुआ है।(ddn)