22 मई 2015

"जन कल्याण पर्व" की शुरूआत 25 मई को दीन दयाल धाम में पी एम करेंगे

--भाजपाई भीड जुटाने को सक्रि‍य ,व्‍यापक जनसंपर्क की कोशि‍श

( स्व  दीन दयाल धाम में स्‍थापि‍त  प्रति‍मा)
आगरा, भारतीय जनसंघ के संस्‍थापक सदस्‍य एवं अपने समकालीन राजनीति‍ज्ञों में संघ की राष्‍ट्रवादी वि‍चारधारा का प्रतीक माने जाने वाले स्‍व पं दीन दयाल उपाध्‍याय के जन्‍म शतादी वर्ष एवं भाजपा गठबन्‍धन केन्‍द्रीय सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्‍य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी उन्‍हें श्रद्धासुमन अर्पि‍त करने 25 मई को फरह स्‍थि‍त दयाल धाम (उनके पैत्रि‍क गांव दीन नगला चन्‍द्र भान) पहुंचेंगे। मथुरा जनपद में पडने वाला यह गांव आगरा के सीमांत अछनेरा वि‍कास खंड के फरह वि‍कास खंड में स्‍थि‍त है।
(वि‍धायक जगन प्रसाद गर्ग,सांसद बाबूलाल और केन्‍द्रीय मंत्री
राम शंकर कठैरि‍या पी एम की सभा के लि‍ये जनसंपर्क को हैं सक्रि‍य
)
श्री मोदी के कार्यक्रम में एक बडी भीड आगरा से भी शि‍रकत करने पहुंचेगी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसके लि‍ये व्‍यापक अभि‍यान चलाया जा रहा है। फरह में हाने वाली विशाल जन सभा "जन कल्याण पर्व" को लेकर भाजपा महानगर अध्‍यक्ष गामा दुबे ,केन्‍द्रीय मानव संसाधन राज्‍य मंत्री राम शंकर कठैरि‍या ,प्रमोद गुप्‍ता वि‍धायक योगेन्‍द्र उपाध्‍याय आदि‍ के द्वारामहानगर में जनसंपर्क कि‍या जा रहा है।
इसी प्रकार शमशाबाद
में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सांसद चौ. बाबूलाल जी, जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा जी, महानगर मीडिया प्रभारी राजकुमार पथिक जी, पूर्व प्रत्याशी विधायक पद भाजपा श्री गिर्राज सिंह कुशवाह जी, हीरा सिंह जी, दारा सिंह जी व आपका अपना पंडित धीरज इनायतपुर आदि‍ उपस्‍थि‍त थे।

पि‍नहाट में हुई बैठक में  भाजपा आगरा के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, सत्यदेव शर्मा ,प्रयाग नारायण शर्मा,राजकुमार पथिक,पूरन सिंह यादव,रामगोपाल जी,सतीश सिंह,योगेन्द्र सिंह,लाल सिंह,सोम कार सिंह,के डी पाराशर,राम नरेश सिंह,राधाचरण माहौर,मोनू वर्मा,रामौतार वर्मा,पप्पू पाराशर,आदि‍ शामि‍ल थे। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पी एम कार्यालय (पी एम ओ ) के वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारि‍यों के  द्वारा आगरा मंडल के सभी पार्टी सांसदों से इस यात्रा के संबध में वि‍चार वि‍मर्ष कि‍या गया है कि‍न्‍तु मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालि‍नी से कार्यक्रम और प्रस्‍तावि‍त घोषणाओं को लेकर  श्री मेदी ने स्‍वयं मुलाकात की है।