16 अप्रैल 2015

कैनाडा 254 मिलियन अमरीकी डॉलर अनुमानित लागत की यूरेनियम भारत को सप्लाई करेगा

कैनाडा इसी वर्ष से  254 मिलियन अमरीकी डॉलर अनुमानित लागत की 3000 मीट्रिक टन यूरेनियम  पांच वर्षों में भारत को सप्लाई करेगा । कैनाडा का  केमेको  निगम  भारत को  यह  आपूर्ति करेगा।  रूस और कज़ाकिस्तान  के बाद कैनाडा  भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करने वाला  तीसरा  देश है।  प्रधानमंत्री श्री एन मोदी औरकैनाडा  के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने इसकी घोषणा करते हुए इसे  दोने देशों के...
हित में बताया।